Adityapur: जिले के आदित्यपुर में प्रवीण सेवा संस्थान (पूर्व में जय राम यूथ स्पोर्टिंग क्लब) द्वारा निर्मित भव्य एवं आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल का शनिवार देर शाम झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इससे पूर्व उद्घाटन समारोह के उपलक्ष पर कई सांस्कृतिक, रंगारंग और छऊ नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए गए.
प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा दुर्गोत्सव की तैयारी बीते कई दिनों से दिन-रात की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को पंडाल के भव्य स्वरूप बनकर तैयार होने पर इसका उद्घाटन किया गया. इस बार यहां दक्षिण भारत के खंडहर नुमा पौराणिक मंदिर स्वरूप कलाकृति को कारीगरों ने दुर्गा पूजा पंडाल का रूप दिया है. उद्घाटन समारोह से पूर्व प्रवीण सेवा संस्थान पूजा कमेटी के संरक्षक और पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोग एवं कॉलोनी वासियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उद्घाटन के उपलक्ष पर महिषासुर मर्दिनी को दर्शाते हुए नीमड़ीह के छऊ कलाकारों ने बेजोड़ नृत्य का मंचन किया, जिसे देख दर्शक झूम उठे, उद्घाटन समारोह में शिरकत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा की प्रवीण सेवा संस्थान और पूर्व विधायक अरविंद सिंह द्वारा प्रतिवर्ष थीम पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. जो पूरे कोल्हान समेत झारखंड क्षेत्र में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है. लोग दूर-दूर से यहां बने मनोरम दुर्गा पूजा पंडाल की एक झलक पाने को आतुर रहते हैं.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41