Seraikela Road Tragedy: खड़े ट्रक से टकराई बाइक‚ सवार की मौके पर मौत

Seraikela Road Tragedy: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत चाडरी मोड़ से पहले एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके

Facebook
X
WhatsApp

Seraikela Road Tragedy: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत चाडरी मोड़ से पहले एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक संख्या JH 05EB 2808 सरायकेला की ओर से आ रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक संख्या JH 06R 9122 में बाइक पीछे से जा टकराई। बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर बदला जा रहा था और वह सड़क पर खड़ा था। अंधेरा होने और ट्रक के पास कोई पर्याप्त चेतावनी संकेतक नहीं होने के कारण बाइक सवार को खड़े ट्रक का अंदाजा नहीं हो सका, जिससे जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

मृतक की पहचान नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आदरडीह निवासी करणों कुम्भकार के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह वर्तमान में बीरबांस में रहकर रामकृष्णा फोर्जिंग में कार्यरत था और काम से लौटते समय यह हादसा हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस के साथ सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों और ट्रक चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com