Seraikela Accident: सरायकेला थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास मुक्ति पोखर के समीप मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें जिलिंगबुरू गांव के रहने वाले 35 वर्षीय राजू पूरती की मौत हो गई। बाइक सवार राजू देर रात घर लौट रहे थे, तभी सड़क किनारे अंधेरे में खड़े एक ब्रेकडाउन हाइवा के पीछे उनकी बाइक जा टकराई।
जानकारी के अनुसार, राजू पूरती मंगलवार को मुर्गा खरीदने के लिए सरायकेला बाजार आए थे। देर रात जब वे वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी मुक्ति पोखर के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा को समय रहते देख नहीं पाए। हाइवा के पिछले हिस्से पर किसी प्रकार का रेडियम या चेतावनी संकेत नहीं लगा हुआ था, जिसके कारण बाइक सीधे हाइवा से जा टकराई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने पुलिस को सूचना दी और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल राजू को सरायकेला सदर अस्पताल भेजवाया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना स्थल पर मौजूद जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि सड़क पर खड़े वाहनों के पीछे रेडियम पट्टियाँ या किसी भी तरह के सुरक्षा चिन्ह का न होना परिवहन विभाग की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही से आम लोगों की जान जोखिम में पड़ती है और विभाग को सख्त कदम उठाने चाहिए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ब्रेकडाउन हाइवा और मृतक की बाइक दोनों को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हाइवा चालक ने सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया।


