SaraiKela Road Mishap: टाटा-कांड्रा मार्ग पर हादसे‚ देर रात मची अफरा-तफरी

SaraiKela Road Mishap: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा–कांड्रा मार्ग पर सोमवार देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया। इन घटनाओं में करीब चार से पांच लोग घायल हो गए, हालांकि सभी को मामूली चोटें आने की जानकारी सामने आई है। पहली घटना

Facebook
X
WhatsApp

SaraiKela Road Mishap: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा–कांड्रा मार्ग पर सोमवार देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया। इन घटनाओं में करीब चार से पांच लोग घायल हो गए, हालांकि सभी को मामूली चोटें आने की जानकारी सामने आई है।

पहली घटना घोड़ा बाबा मंदिर के समीप रात करीब दस बजे की है, जहां एक कार और सर्विस बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और दोनों वाहनों के चालक व सवार आपस में उलझ गए। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। इस घटना में चार से पांच लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। इस घटना में चार से पांच लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

इसी बीच उसी रात करीब 11 बजे डीवीसी मोड़ के समीप एक और सड़क दुर्घटना हुई। मंगलम सिटी निवासी शशांक वर्मा अपनी कार संख्या JH 22H-1640 से सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि चालक बाल-बाल बच गए।

हादसे के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था। फिलहाल पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुटी हुई है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

TAGS
digitalwithsandip.com