Ranchi Road Accident: चंदवा थाना क्षेत्र में हादसा‚ राष्ट्रीय उच्च पथ पर टक्कर

Ranchi Road Accident: शुक्रवार की शाम रांची–मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ पर चंदवा थाना क्षेत्र के सिकनी ग्राम के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में 26 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Facebook
X
WhatsApp

Ranchi Road Accident: शुक्रवार की शाम रांची–मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ पर चंदवा थाना क्षेत्र के सिकनी ग्राम के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में 26 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दुर्घटना में जान गंवाने वाली युवती की पहचान आरती कुमारी, निवासी मैकलूस्कीगंज के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर चंदवा स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिकनी गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल लातेहार पहुंचाया गया। घायलों में सुमित लोहारा की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया। वहीं करण लोहारा, निवासी चंदवा टुडामु, और खुशी कुमारी, निवासी रामगढ़, का इलाज सदर अस्पताल लातेहार में चल रहा है। घायलों का प्राथमिक उपचार डॉ. देव शरण द्वारा किया गया।

दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com