Ramgarh Road Block: पोस्टमार्टम के बाद आक्रोश‚ सड़क पर शव रख प्रदर्शन

Ramgarh Road Block: रामगढ़ जिले के बरकाकाना हेहल स्थित रामगढ़–पतरातू–रांची फोरलेन पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चैनगढ़ा निवासी छोटेलाल बेदिया की मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। परिजनों का कहना है कि यह दुर्घटना लापरवाही का

Facebook
X
WhatsApp

Ramgarh Road Block: रामगढ़ जिले के बरकाकाना हेहल स्थित रामगढ़–पतरातू–रांची फोरलेन पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चैनगढ़ा निवासी छोटेलाल बेदिया की मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। परिजनों का कहना है कि यह दुर्घटना लापरवाही का नतीजा है, जिसकी कीमत एक निर्दोष व्यक्ति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद मृतक के परिजन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने शव को फोरलेन के बीचोबीच रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रदर्शन के कारण रामगढ़–पतरातू–रांची फोरलेन पूरी तरह जाम हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बरकाकाना हेहल स्थित माँ छिन्नमस्तिका प्लांट से जुड़े ट्रांसपोर्टिंग वाहनों द्वारा सड़क पर डस्ट गिराई जाती है। इसी डस्ट के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ और छोटेलाल बेदिया की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी इस समस्या को लेकर शिकायतें की गई थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण और परिजन पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और दोषी ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन लिखित आश्वासन नहीं देता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर स्थिति को संभालने के लिए पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी बढ़ा दी गई है और बातचीत के जरिए जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

TAGS
digitalwithsandip.com