Ramgarh Accident: जिले के चुटुपालू घाटी में गुरुवार को एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस को सरिया लदे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया, वहीं सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त बस में दर्जनों यात्री सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कई यात्री और कुछ राहगीर घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
रामगढ़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेलर वाहन का संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
हादसे के बाद चुटुपालू घाटी क्षेत्र में लंबा जाम लग गया। राहत दल और स्थानीय लोग लगातार मलबा हटाने और घायलों की मदद में जुटे रहे। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है।