Rajnagar accident: राजनगर थाना क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर दूर राजनगर-जुगसलाई मार्ग पर हीरा टेंट हाउस के समीप बीती रात लगभग 11:30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में 38 वर्षीय रामराय हांसदा की मौके पर ही मौत हो गई। मगरकेला गांव के निवासी रामराय हांसदा शनिवार को अपने दोस्त से मिलने जमशेदपुर गए थे और रात में लौटते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन की मदद से उन्हें राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रविवार दोपहर लगभग 12 बजे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया। परिजनों और परिचितों के अनुसार, रामराय हांसदा जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील फाउंडेशन में कार्यरत थे। उनके बारे में बताया गया कि वे आमतौर पर हमेशा हेलमेट पहनकर बाइक चलाते थे, लेकिन दुर्घटना में हेलमेट के बावजूद सिर पर गंभीर चोटें आई थीं, जो हादसे की तीव्रता को स्पष्ट करती हैं।
दुर्घटना के बाद रामराय हांसदा के सहपाठियों और परिचितों ने जिला प्रशासन से महत्वपूर्ण मांगें उठाई हैं। उनका कहना है कि सरायकेला से चाईबासा तक कई स्थानों पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। खासकर उस क्षेत्र में जहां यह हादसा हुआ, वहां स्पीड ब्रेकर या नो इंट्री लगवाना अत्यंत आवश्यक है। उनका मानना है कि इन सुरक्षा उपायों से भविष्य में ऐसी जानलेवा घटनाओं में कमी आ सकती है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना है कि इस मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन और यातायात पुलिस की ओर से अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं। लोगों ने मांग की है कि सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, उचित संकेतक लगाए जाएं और यातायात नियंत्रण को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


