Pilgrim Bus Crash: मोकामा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ, जब अयोध्या से सिमरिया धाम जा रही तीर्थयात्रियों की बस अचानक अनियंत्रित होकर लगभग बीस फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकांश मधुबनी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस मोकामा फोरलेन होते हुए बरहपुर बाईपास के पास पहुंची ही थी कि चालक को अचानक झपकी आ गई। नियंत्रण खोते ही बस सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। घटना इतनी अचानक हुई कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और बस के गिरते ही अंदर अफरातफरी मच गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और तुरंत राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। मोकामा थाना पुलिस की सहायता से सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मोकामा ट्रॉमा सेंटर और रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। कई घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना पाकर मोकामा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक को झपकी लगना ही दुर्घटना का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। बस को खाई से निकालने और सड़क को सुचारु करने का कार्य भी जारी है।


