Pakur Road Tragedy: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के दुमका–पाकुड़ मुख्य सड़क स्थित शहरकोल के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक 26 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक पर सवार युवक अपनी पत्नी को लेकर कहीं जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार हाईवा ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर बैठी महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलते ही पाकुड़ नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने हाईवा और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।


