NH33 Accident: तेज रफ्तार बस की ट्रेलर से टक्कर, बड़ा हादसा टला

NH33 Accident: एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा स्थित एनएच-33 पर शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। कोलकाता से रांची जा रही एक यात्री बस की ट्रेलर से तेज टक्कर हुई, जिसकी आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। दुर्घटना में किसी

Facebook
X
WhatsApp

NH33 Accident: एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा स्थित एनएच-33 पर शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। कोलकाता से रांची जा रही एक यात्री बस की ट्रेलर से तेज टक्कर हुई, जिसकी आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई, हालांकि बस में सवार दो यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

घटना सुबह करीब 3:30 बजे मिथिला मोटर्स के पास हुई। जानकारी के अनुसार, एनएच-33 पर बने कट से एक ट्रेलर सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस ट्रेलर की बाईं ओर जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और मुख्य गेट लॉक हो गया, जिससे यात्री बस के अंदर फंस गए।

जब बस में 32–35 यात्री सवार थे, उनमें अधिकांश उस समय सो रहे थे। अचानक झटके और तेज आवाज से बस के भीतर चीख-पुकार मच गई। गेट जाम होने से यात्री बाहर नहीं निकल पाए। सूचना पर एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर साइड के दरवाजे से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

हादसे के बाद एनएच-33 पर भारी जाम लग गया। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटाया, जिसके बाद लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब 6 बजे जाम साफ हो सका।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बस को जब्त कर लिया गया है। घायलों का स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। शेष यात्रियों को दूसरी बस से रांची रवाना किया गया।

एमजीएम थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com