Neemdih Road Accident:ट्रेलर की टक्कर में बीरबल गोराई की मौत‚ बाइक सवार की मौके पर ही गई जान

Neemdih Road Accident:सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग गांव निवासी बीरबल गोराई उर्फ मांगुर की शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बीरबल अपनी मोटरसाइकिल से रघुनाथपुर की ओर जा रहे थे और एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें पीछे

Facebook
X
WhatsApp

Neemdih Road Accident:सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग गांव निवासी बीरबल गोराई उर्फ मांगुर की शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बीरबल अपनी मोटरसाइकिल से रघुनाथपुर की ओर जा रहे थे और एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार उछलकर गिरा, मौके पर हुई मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना टाटा-चांडिल-पुरुलिया मुख्य सड़क पर हुई, जब पुरुलिया की दिशा से आ रहा एक ट्रेलर तेज़ी से आकर बीरबल की बाइक (नंबर JH 09 F 4576) को पीछे से टक्कर मार गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बीरबल गोराई बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और सिर में गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव में मातम, परिवार सदमे में

जानकारी के मुताबिक, बीरबल गोराई गांव में देसी महुआ शराब की आपूर्ति का कार्य करते थे। वे उसी सिलसिले में रघुनाथपुर जा रहे थे, जब यह दुर्घटना घटी। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे जुगीलोंग गांव में मातम छा गया। परिजनों की हालत बेहद खराब है और गांव में शोक का माहौल है।

सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक निगरानी पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा, अवैध तेज रफ्तार ट्रकों की आवाजाही और गैर जिम्मेदाराना ट्रैफिक निगरानी पर भी सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार भारी वाहन चलाए जाते हैं और पुलिस-प्रशासन की निगरानी कमजोर है, जिससे जानलेवा हादसे बार-बार हो रहे हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रेलर व चालक की पहचान कर उसे पकड़ने का प्रयास जारी है।

TAGS
digitalwithsandip.com