Mining Accident Jharkhand: पोटका में दर्दनाक हादसा‚ पत्थर खदान में हाईवा की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

Mining Accident Jharkhand: जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमंदा गांव स्थित एक पत्थर खदान में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खनन कार्य के दौरान एक हाईवा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान सरमंदा गांव के ही

Facebook
X
WhatsApp

Mining Accident Jharkhand: जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमंदा गांव स्थित एक पत्थर खदान में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खनन कार्य के दौरान एक हाईवा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान सरमंदा गांव के ही निवासी शुभोजित गोप (30) और टुकलू सरदार (28) के रूप में की गई है। दोनों मजदूर रोज की तरह खदान में पत्थर निकालने और हाईवा में लोड करने का काम कर रहे थे।

मौजा सरमंदा में सुजित कुमार मंडल के नाम से लगभग तीन एकड़ भूमि पर पत्थर खनन का लीज प्राप्त है। बुधवार की सुबह जब मजदूर खनन कार्य समाप्त कर चुके थे और बोल्डर को हाईवा में लोड किया जा रहा था, तभी वाहन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा में संभवतः ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण वह पीछे की ओर लुढ़कने लगा। इसी दौरान शुभोजित गोप जो केबिन में बैठा था और टुकलू सरदार जो डाले में मौजूद था, दोनों ने नीचे कूदकर बचने की कोशिश की, लेकिन तभी वाहन पलट गया और दोनों उसके नीचे दब गए। कुछ ही क्षणों में दोनों की मौत हो गई।

हादसे के बाद खदान परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अन्य मजदूरों ने तत्काल पोटका थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया।मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेज दिया है।

पोटका थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। खदान संचालक सुजित कुमार मंडल और वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में वाहन में तकनीकी खराबी या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

स्थानीय ग्रामीणों ने खदान प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि खदान में मजदूरों के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। बिना हेलमेट और सुरक्षा उपकरणों के ही मजदूरों से काम कराया जाता है।ग्रामीणों ने प्रशासन से खदान की सुरक्षा व्यवस्था की जांच कराने और मृत मजदूरों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

TAGS
digitalwithsandip.com