Kuchai Bus Accident: अरूवा मोड़ पर हादसा‚ एक की हालत गंभीर

Kuchai Bus Accident: खरसावां-कुचाई मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में आशीष नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना अरूवा मोड़ के समीप उस समय घटी, जब बस जमशेदपुर से चक्रधरपुर की ओर जा रही थी। हादसे में बस में सवार कुल 20 यात्री घायल

Facebook
X
WhatsApp

Kuchai Bus Accident: खरसावां-कुचाई मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में आशीष नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना अरूवा मोड़ के समीप उस समय घटी, जब बस जमशेदपुर से चक्रधरपुर की ओर जा रही थी। हादसे में बस में सवार कुल 20 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद अफरा-तफरी‚ घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई पहुंचाया गया। सभी घायलों का इलाज वहीं चल रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल एक यात्री को बेहतर उपचार के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

विधायक प्रतिनिधि ने दी चिकित्सकीय व्यवस्था पर नजर

घटना की जानकारी मिलते ही खरसावां के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने स्थिति का संज्ञान लिया और घायल यात्रियों के समुचित इलाज के लिए कुचाई अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर एवं सरायकेला के सिविल सर्जन से संपर्क कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निवेदन किया।

बस के तकनीकी कारणों की जांच शुरू‚ प्रशासन सतर्क

फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बस के तकनीकी पहलुओं की भी जांच शुरू कर दी है। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।

TAGS
digitalwithsandip.com