Jamui Truck Crash: जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि अन्य दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना तब घटी जब पुलिस की बोलेरो गाड़ी माधोपुर बाजार से गश्ती कर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस वाहन को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि होमगार्ड प्रवीण कुमार सिंह (निवासी – केवाली गांव, थाना सोनो) को ट्रक चालक करीब 70 फीट तक घसीटते हुए ले गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की रात, बोलेरो में सवार हो रहे थे प्रवीण कुमार
प्रत्यक्षदर्शी और हादसे में घायल जवान दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्ती पूरी कर माधोपुर से लौट रही थी। बोलेरो में एएसआई आशीष रजक और वे खुद पहले से बैठ चुके थे। प्रवीण कुमार जैसे ही गाड़ी में चढ़ने ही वाले थे, उसी वक्त पीछे से तेज़ रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि प्रवीण ट्रक की चपेट में आ गए और चालक उन्हें घसीटते हुए 70 फीट तक ले गया। इसके बाद आरोपी चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।
घायलों का इलाज, बोलेरो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे में थाना वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया है। एएसआई आशीष रजक और होमगार्ड दिलीप कुमार को भी हल्की चोटें आई हैं। हादसे में बोलेरो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मृतक के परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, पुरानी रंजिश की ओर इशारा
मृतक प्रवीण कुमार सिंह के भतीजे गुलशन कुमार ने इस हादसे को महज सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है। गुलशन का दावा है कि—
“मेरे अंकल की हत्या हमारे विरोधियों द्वारा ट्रक के माध्यम से की गई है। पिछले साल 20 सितंबर 2024 को मेरे पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और आज उसी मामले की कोर्ट में सुनवाई थी। लेकिन सुनवाई से पहले ही रात में मेरे अंकल को मार दिया गया। ये साजिश है।”
घटना के बाद ट्रक बरामद, चालक की तलाश में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही चकाई थाना पुलिस सक्रिय हो गई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए पास के चौक से गिट्टी लदे ट्रक को बरामद कर लिया है, हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और चालक की पहचान व गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
जमुई पुलिस ने अब तक मामले को सड़क दुर्घटना मानते हुए कार्रवाई शुरू की है, लेकिन मृतक के परिजनों के गंभीर आरोपों को देखते हुए जांच की दिशा भी बदल सकती है।