Jamshedpur News: जवाहर नगर रोड 16 पर हड़कंप‚ तेज रफ्तार गाड़ी ने मचाया कोहराम

Jamshedpur News: जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 16 में शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नशे में धुत एक स्कॉर्पियो चालक ने नियंत्रण खोते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो युवक और एक बुजुर्ग

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur News: जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 16 में शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नशे में धुत एक स्कॉर्पियो चालक ने नियंत्रण खोते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो युवक और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराया और वहीं रुक गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो (नंबर JH 10 BS 4040) तेज रफ्तार में मानगो की ओर से परडीह की दिशा में जा रही थी। रोड नंबर 16 के पास पहुंचते ही चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े दो युवकों और एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। लोगों ने बताया कि अगर वाहन बिजली के खंभे से नहीं टकराता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत वाहन चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। जांच में सामने आया कि चालक पूरी तरह शराब के नशे में था। इससे गुस्साए लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान टाइगर मोबाइल की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने चालक को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया।

आजादनगर पुलिस के अनुसार, चालक पूरी तरह नशे की हालत में था। उसके खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने, लापरवाही से गाड़ी चलाने और सड़क दुर्घटना से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी हादसे के बाद कानून अपने हाथ में न लें, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने बताया कि रोड नंबर 16 पर देर रात अक्सर तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं। लोगों ने मांग की है कि पुलिस इस क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाए और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।

:

TAGS
digitalwithsandip.com