Giridih Train Tragedy: जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना झारखंडधाम हॉल्ट के पास दुबे बांध के समीप की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रेम्बा गांव निवासी नरेश तूरी (उम्र लगभग 45 वर्ष) रेल पटरी पार कर रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच के लिए रेलवे अधिकारियों से भी संपर्क किया है।


