Giridih Accident: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बनहती में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक किशोर की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गिरिडीह से अपने घर बारसोली लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बनहती के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तीव्र थी कि तीनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े। घायल युवकों को तड़पता देख स्थानीय लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तभी कार चालक वाहन सहित फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 17 वर्षीय कुंदन तुरी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 16 वर्षीय सागर कुमार, पिता मिंटू तुरी, और 15 वर्षीय सुमित तुरी का इलाज अस्पताल में जारी है। तीनों युवक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ही रहने वाले बताए गए हैं।
किशोर की अचानक हुई मौत ने गांव में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश तेज कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।


