Dhanbad Car Accident: धनबाद में देर रात हादसा‚ तेज रफ्तार कार ने ली दो दोस्तों की जान

Dhanbad Car Accident: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रहमत गंज के दो दोस्तों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घटना हाजरा मोड़ के समीप हुई। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार में जा रही कार

Facebook
X
WhatsApp

Dhanbad Car Accident: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रहमत गंज के दो दोस्तों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घटना हाजरा मोड़ के समीप हुई।

जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार में जा रही कार अचानक अपना संतुलन खो बैठी। कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर एक पेड़ से भिड़ते हुए कई बार पलटी मारते हुए दूसरी लेन में जा पहुंची। इसकी गति इतनी अधिक थी कि कार का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया।

कार में चार दोस्त सवार थे, जो रहमत गंज से गोविंदपुर के अफताब होटल खाने जा रहे थे। हादसे में मौके पर अयान की मौत हो गई, जबकि आदिल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।

घटना के बाद पूरे रहमत गंज इलाके में शोक का माहौल फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया, वहीं घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

TAGS
digitalwithsandip.com