Chandil accident: एनएच-33 पर भीषण हादसा‚ ऑटो और हाइवा की टक्कर में पांच घायल

Chandil accident: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-33 पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ।हमीद गांव के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में ऑटो चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल

Facebook
X
WhatsApp

Chandil accident: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-33 पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ।हमीद गांव के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में ऑटो चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह मानगो चेपापुल से एक ऑटो में सवार चार यात्री — जिनमें महिला और पुरुष शामिल थे — चांडिल की ओर जा रहे थे।वहां से वे बलरामपुर जाने के लिए दूसरा ऑटो पकड़ने वाले थे।इसी दौरान चांडिल के हमीद गांव के पास सामने से आ रही हाइवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

घटना में ऑटो चालक जलीम अंसारी (कपाली ताजनगर निवासी), यात्री जरीन खातून, आइसा परवीन (बगानसाइ रोड नंबर 7), मंटू गोराई और बुधराम माझी गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हाइवा चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था।हादसे के बाद जब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।हाइवा चालक और वाहन को जब्त कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए एनएच-33 पर यातायात भी बाधित रहा।

TAGS
digitalwithsandip.com