मानगो थाना क्षेत्र में दिनांक 08.12.2023 को गोली चालन कर हत्या में शामिल दो अपराधकर्मी समेत कुल 06 अपराधकर्मी डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध मे बताया गया की वरीय पुलिस अधीक्षक को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बेनाशोल में स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित पप हाउस के पास कुछ अपरताकर्मी हस्ते हथियार से लैस होकर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। इस सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, मुसाबनी के गठन किया गया।
नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित टीम के द्वारा त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त स्थान पर छापामारी कर डकैती की प्लानिंग करते हुए 06 अपराधकर्मियों को एक देशी कट्टा, तीन जिन्दा गोली, एक चापड एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अपराधकर्मियों से प्रारंभिक पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इनलोगों द्वारा दिनांक 08/09012024 की रात्रि में तालाडीह सुरदा स्थित डीवीसी पावर स्टेशन से कॉपर / एल्युमिनियम की तार चोरी की गयी थी। पुन आज रात्रि में सभी अपराधकर्मी ग्राम बेनाशोल में डकैती करने की प्लानिंग कर आग्नेयास्त्र और अन्य पारंपरिक हथियार के साथ जमा हुए थे। साथ ही गिरफ्तार अपराधकर्मी राजु ताती उर्फ भुवन ताती तथा शत्रुधन हांसदा के द्वारा स्वीकार किया गया कि ये दोनों दिनांक 08.12 2023 को मानगो थानान्तर्गत शहजाद उर्फ टांडा एवं पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या करने की घटना में ये दोनों शामिल थे। तत्पश्चात् पकड़े गये अपराधकर्मियों की निशानदेही पर 08/09.01.2024 की रात्रि में तालाडीह सुरदा स्थित डीवीसी पावर स्टेशन से चोरी गयी 1 करीब एक टन कॉपर एवं एल्यूमिनियम का तार 2 तार काटने में प्रयुका लोहा का कटर एवं 3 चोरी किये गये तार को ढोने में प्रयुक्त टाटा 407 गाडी बरामद कर जप्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अपराधकर्मी राजु तांती उर्फ भुवन ताती तथा शत्रुधन हांसदा दिनाक 08.12.2023 को मानगो थाना क्षेत्र में पुलिस कान्सटेबल एवं शहजाद उर्फ टौडा की गोली मारकर हत्या कारित करने की घटना में भी वाछित थे। साथ ही उपरोक्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी से मुसाबनी थाना काण्ड संख्या 04/2024, दिनाक 09.01.2024, धारा 379 भा.द.वि का भी उदभेदन हुआ है।
अपराधी राजू ताती उर्फ मुवन का आपराधिक इतिहास
1 मानगी थाना काण्ड संख्या 350/23. दिनाक 02.12.2023 धारा 307/302/326/120बी/337/353/34 मा.द.वि एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट
2. मानगो थाना कांड संख्या 352/2 दिनांक 08 12:23 धारा 147/148/149/302/34 आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट
3 चौक थाना कांड संख्या 04/1 दिनांक 10.01.17 धारा 382 भा.द.वि.
4. चौका थाना कांड संख्या 26/1 दिनांक 10.04.19. धारा 25(1-ए)/26/35 आर्म्स एक्ट
5 बौका थाना कांड संख्या 25/1 090419, यू/एस 364ए/34 मेसर्स 6 बौका थाना कांड संख्या 42/20, दिनांक 21.09.20, यू/एस 302/34 मेसर्स डी एवं
आर्म्स एक्ट 7 तमाड़ थाना काण्ड सख्या 58/21, दिनाक 26.07.21. धारा 302/120बी/34 भा.द.वि एवं 25 (1-बीए/ 26/27/35 आर्म्स एक्ट
8 मुसाबनी थाना काण्ड संख्या 04/2024, दिनाक 09.01.2024. धारा 379 मा.द.वि.
अपराधकर्मी शत्रुधन हांसदा का अपराधिक इतिहास
1. मानगो थाना काण्ड संख्या 350/23, दिनाक 02.12.2023. धारा 307/302/326/120बी/337/353/34 भादवि एवं 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट
2. मानगो थाना काण्ड संख्या 352/23. दिनाक 08.12.23 धारा 147/148/149/302/34 मा.द.वि एवं 27 आर्म्स एक्ट
3. मुसाबनी थाना काण्ड संख्या 04/2024, दिनाक 09.01.2024, धारा 379 भा.द.वि
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम-पता-
1. राजू तीती उर्फ भुवन तांती उम्र 24 वर्ष पुत्र स्व. जगलाल तांती, ग्राम रायडीह, तांती टोला, थाना चौका, जिला सरायकेला-खरसावा।
2. शत्रुधन हांसदा, उम्र 24 वर्ष, पिता स्व. 3. भीम मुर्मू, उम्र 23 वर्ष, पुत्र लखन मुर्मू, तालाडीह, सुरदा, थाना मुसाबनी, जिला पूर्वी सिंहभूम।
4 धीरेन महतो. उम्र 26 वर्ष, पिता जितेन महतो, सा. सतबनी, लाल स्कुल के पास, निराजगंज, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला-खरसावाँ
5. मुकेश कुमार महतो, उम्र 24 वर्ष, पुत्र उमेश चन्द्र महतो। कुमारदही, थाना कांड्रा, जिला सरायकेला-खरसारियां,
6 राज महतो, उम्र 30 वर्ष, पिता रामनाथ महतो, सा. राहनगोड़ा, थाना आर.आई.टी. जिला सरायकेला-खरसावां
बरामदगीः-
1 देसी कट्टा- 01
2 जिन्दा गोली- 03
3 लोहा का चापड़- 01
4 लोहा का कटर- 01
5. एल्युमिनियम एवं कॉपर का तार करीब 01 टन.
6. टाटा 407 गाडी- 01
7 मोटरसाईकिल- 02
8 नगद कुल 13920/- रूपये
9. मोबाईल सेट-05
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41