Police arrest/जमशेदपुर: सुंदर नगर थाना क्षेत्र के ब्यांग बिल से 25 फरवरी की रात चोरी हुई टाटा सुमो को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य अपराधी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरायकेला खरसावां निवासी शौकत और जमशेदपुर के आजाद नगर निवासी अकबर उर्फ छोटू के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की गई गाड़ी को सरायकेला जिले के कपाली स्थित तिलंगी तालाब के पास से बरामद किया। इस गिरोह के तीसरे सदस्य रियाज खान की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, रियाज खान का फोन स्विच ऑफ है, लेकिन उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पुलिस इस चोरी में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।