जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी बाजार स्थित शर्मा फर्निचर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक में बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती निवासी जे राहुल और बर्मामाइंस रुइया पहाड़ निवासी राहुल कुमार सिंह शामिल है. पुलिस की ओर से संवाददाता सम्मेलन क बताया गया कि 3 अक्तूबर को गोलमुरी बाजार के शर्मा फर्निचर में गोली चालन की टना घटित हुई थी जबकि 9 सितंबर को एचबीसीएसइ कोचिंग सेंटर बिल्डिंग की ओर फायरिंग की गयी थी. जांच में यह सामने आयी कि उपेंद्र सिंह हत्याकांड के सजायाफ्ता सोनू सिंह और हीरे हत्याकांड में सजायाफ्ता प्रकाश मिश्रा द्वारा नयन सिंह के नाम से गिरोह संचालन किया जा रहा है.
रंगदारी के लिए की गई थी फायरिंग
जांच में पुलिस को पता चला कि व्यापारियों पर रंगदारी के लिए फायरिंग करवाई गई थी. फायरिंग के माध्यम से उन्हें डराने और धमकाने का काम किया गया था. गिरफ्तार जे राहुल और राहुल सिंह ने अपना अपपराध भी स्वीकार कर लिया है.