Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार सौरव विष्णु को जनता खूब पसंद कर रही है। वह जहां भी जनसंपर्क अभियान चलाते हैं। लोगों की भीड़ जुट जाती है। सौरभ विष्णु ने सोमवार को सिदगोड़ा, बारीडीह, टेल्को, बिरसानगर, एग्रिको आदि इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से मुलाकात की। सभी को बताया कि उनका चुनाव निशान बाल्टी है। सौरभ विष्णु ने लोगों को बताया कि जमशेदपुर पूर्वी इलाके में स्वास्थ्य सेवा बहाल करना भी उनका एक प्रमुख मुद्दा है। वह चाहते हैं कि जमशेदपुर पूर्वी इलाके के सभी मोहल्ले में क्लीनिक खोला जाए। यह मोहल्ला क्लीनिक होगा। यहां डॉक्टर और ड्रेसर वगैरह तैनात किए जाएंगे। इससे एमजीएम पर बोझ कम होगा और जनता को उनके मोहल्ले में ही इलाज मिल जाएगा। सौरभ विष्णु ने बताया कि वह रोजगार के अलावा शिक्षा को भी मुद्दा बना रहे हैं। वह विधायक बने तो उनके क्षेत्र के सभी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी पर लगाम लगेगी। वह सभी निजी स्कूलों के प्रबंधन से मिलकर फीस कम करने की कवायद करेंगे। साथ ही हर साल लगने वाली एडमिशन फीस पर पाबंदी लगाई जाएगी। सौरव विष्णु ने कहा कि वह विधानसभा में मुद्दा उठाकर शिक्षा की बेहतरी के लिए कानून बनवाएंगे। एग्रिको के रमेश कुमार का कहना है कि सौरभ विष्णु के वादों में सच्चाई झलक रही है। वह अगर विधायक बनते हैं तो अपने वादों को धरातल पर जरुर उठाएंगे। एक अन्य मतदाता सिदगोड़ा के रोहित का कहना है कि हमें इस बार पढ़े लिखे और युवा जनप्रतिनिधि को मौका देना चाहिए। उनका कहना है कि वह कई साल से एक ही परिवार के सदस्य को देख रहे हैं। लेकिन, जनता को कुछ नहीं मिल रहा।
Jharkhand Election Results 2024 LIVE: रुझानों में झारखंड में JMM की सरकार, NDA- 28, I.N.D.I.A- 51, ग्रुप ज्वाइन कर देखें LIVE
इस वॉट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर जानें सबसे तेज चुनावी अपडेट्स https://chat.whatsapp.com/GIpTEOLkGEk4gg3RT1cipq LIVE 12:28 झारखंड में इंडिया गठबंधन चुनाव में...