Jharkhand Policy Lab: झारखंड में नीतिगत नवाचार को नया मंच मिला‚ एक्सएलआरआइ की पहल से

Jharkhand Policy Lab: झारखंड में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से एक्सएलआरआइ जमशेदपुर ने ‘झारखंड इंडस्ट्रियल पॉलिसी लैब’ की शुरुआत की है। यह पॉलिसी लैब झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (JIDCO), झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (JIADA) और इन्वेस्ट इंडिया के सहयोग से स्थापित की गई है।

Facebook
X
WhatsApp

Jharkhand Policy Lab: झारखंड में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से एक्सएलआरआइ जमशेदपुर ने ‘झारखंड इंडस्ट्रियल पॉलिसी लैब’ की शुरुआत की है। यह पॉलिसी लैब झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (JIDCO), झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (JIADA) और इन्वेस्ट इंडिया के सहयोग से स्थापित की गई है। इस पहल का औपचारिक शुभारंभ 18 सितंबर को एक्सएलआरआइ परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से हुआ, जिसमें 15 लाइव प्रोजेक्ट्स की भी लॉन्चिंग की गई।

शुरुआत और उद्देश्य

कार्यक्रम की शुरुआत एक्सएलआरआइ के स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कल्याण भास्कर द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद डीन एकेडमिक्स प्रो. डॉ. संजय पात्रो ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिडको और जियाडा के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन ने प्रोजेक्ट्स का औपचारिक अनावरण करते हुए राज्य की औद्योगिक नीतियों में परिवर्तनकारी विजन प्रस्तुत किया।

इस पॉलिसी लैब का उद्देश्य नीति निर्माण, विश्लेषण और क्रियान्वयन के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है, ताकि राज्य का औद्योगिक परिदृश्य और अधिक प्रभावशाली एवं समावेशी बन सके।

छात्रों की भागीदारी और प्रोजेक्ट्स का दायरा

इस पहल के अंतर्गत शुरू किए गए 15 लाइव प्रोजेक्ट्स पर एक्सएलआरआइ के कुल 30 छात्र काम करेंगे। इनमें से कुछ टीमें ‘पब्लिक पॉलिसी’ के वैकल्पिक पाठ्यक्रम के तहत कार्यरत होंगी, जबकि अन्य ‘कमेटी फॉर पब्लिक पॉलिसी रिसर्च (CPPR)’ के सहयोग से नीति विश्लेषण करेंगी। छात्रों को इन परियोजनाओं के लिए चरणबद्ध एवं साप्ताहिक मार्गदर्शन दिया जाएगा, ताकि उनके निष्कर्ष व्यवहारिक और नीति-उपयोगी हों।

सरकार–शिक्षा–उद्योग का त्रिकोणीय सहयोग

कार्यक्रम में इन्वेस्ट इंडिया और ईवाई (EY) की टीम ने बतौर नॉलेज और कंसल्टिंग पार्टनर हिस्सा लिया। उन्होंने विभिन्न प्रोजेक्ट्स की रणनीतिक दिशा, संभावित प्रभाव और नीतिगत महत्व पर अपने विचार साझा किए। एक इंटरएक्टिव सत्र में छात्रों ने प्रत्यक्ष रूप से नीति-निर्माताओं और विशेषज्ञों से संवाद कर जमीनी अनुभव प्राप्त किया।

वरुण रंजन ने इस मौके पर कहा कि “युवा छात्रों के साथ मिलकर राज्य के औद्योगिक भविष्य की दिशा तय करना उत्साहजनक है। यह पहल झारखंड की विकास यात्रा में नया अध्याय जोड़ने जा रही है।” वहीं, प्रो. कल्याण भास्कर ने इसे छात्रों के लिए एक “शैक्षणिक और व्यक्तिगत रूप से समृद्ध करने वाला अवसर” बताया।

भविष्य के लिए संकेत

एक्सएलआरआइ की यह पहल देश में अपनी तरह की पहली है, जहां किसी बिज़नेस स्कूल के छात्र प्रत्यक्ष रूप से सरकारी नीति निर्माण और उसके क्रियान्वयन में भागीदारी कर रहे हैं। इससे जहां छात्रों को वास्तविक दुनिया की जटिलताओं को समझने का मौका मिलेगा, वहीं राज्य सरकार को युवा दृष्टिकोण और अकादमिक अनुसंधान का लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने झारखंड में औद्योगिक विकास की संभावनाओं और रणनीतियों पर खुलकर विचार-विमर्श किया। झारखंड इंडस्ट्रियल पॉलिसी लैब भविष्य में नीति और नवाचार का एक प्रभावशाली मंच बनकर उभर सकता है।

TAGS
digitalwithsandip.com