Ranchi crime: रांची के बरियातू थानाक्षेत्र अंतर्गत गोखलाबागी (दाढा) में पिछले दिनों 20 वर्षीय युवक छोटू यादव की पीटकर हत्या कर दी गई थी। छोटू यादव अल्वेलवा (बरैया मनिका) का रहने वाला था । पुलिस ने मामले का खुलासा करने का दावा करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों हत्यारोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि हत्यारोपी की पत्नी के साथ मृतक का 8 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस का कहना है कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की गई थी। छोटू यादव हत्याकांड में पुलिस ने उसकी प्रेमिका के पति और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है।
कहा जा रहा है कि मनिंजर ने छोटू को भी समझाया था कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे लेकिन छोटू नहीं माना। छोटू लगातार अपनी शादीशुदा प्रेमिका से संपर्क करने का प्रयास करता रहा। इस बीच जब वह अपनी प्रेमिका से संपर्क स्थापित कर पाने में नाकामयाब रहा तो उसने प्रेमिका की अश्लील वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि छोटू को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह घटना वाली रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया। वहां मनिंजर उरांव व जयप्रकाश ने उसे देखा और जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से छोटू की मौत हो गई।
पुलिस ने छोटू यादव हत्याकांड में उसकी प्रेमिका के 33 वर्षीय पति मनिंजर उरांव और 19 वर्षीय युवक जयप्रकाश उरांव को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि मृतक छोटू यादव का गोखलाबागी की रहने वाली एक शादीशुदा महिला से प्रेम-संबंध था। दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। दोनों फेसबुक पर चैटिंग किया करते थे और यहीं दोनों का प्यार परवान चढ़ा। इसी वर्ष होली में महिला के पति मनिंजर उरांव ने अपनी पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए देख लिया। तब मनिजर ने पत्नी को फटकार लगाई और आगे से इसे नहीं दोहराने की चेतावनी दी थी।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।