Hatgamahria Accident: पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कुईड़ा जंगल में सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। हाटगम्हरिया साप्ताहिक बाजार से लौट रही एक सवारी गाड़ी की आमने-सामने टक्कर ट्रेलर से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान हुई
हादसे में मरने वालों की पहचान सवारी गाड़ी के चालक चंद्रमोहन हेम्ब्रम (42 वर्ष), रामो हाईबुरू (30 वर्ष, महालीबुरू निवासी) और कैरा सिंकु (28 वर्ष, महालीबुरू निवासी) के रूप में हुई है। चौथे मृतक की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। वहीं, गोपाल सिंकु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
बाजार से लौटते समय हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सवारी गाड़ी हाटगम्हरिया बाजार से माईन्स करंजिया के चिनीभाई की ओर लौट रही थी। इसी दौरान कुईड़ा जंगल के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
प्रशासन और राहत कार्य
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।