Bistupur Stabbing Incident: गोपाल मैदान में चाकूबाजी‚ दो युवक गंभीर रूप से घायल

Bistupur Stabbing Incident: जमशेदपुर शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल मैदान में बुधवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चाकूबाजी की एक गंभीर घटना सामने आई। इस वारदात में सोनारी के रूपनगर निवासी प्रेम गोप और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुई इस हिंसक

Facebook
X
WhatsApp

Bistupur Stabbing Incident: जमशेदपुर शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल मैदान में बुधवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चाकूबाजी की एक गंभीर घटना सामने आई। इस वारदात में सोनारी के रूपनगर निवासी प्रेम गोप और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुई इस हिंसक घटना से मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रेम गोप को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, गंभीर रूप से घायल संदीप की हालत को देखते हुए उसे आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। दोनों घायलों की हालत को लेकर चिकित्सकीय निगरानी जारी है।

मौके पर मौजूद युवकों के अनुसार, यह हमला कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती इलाके के रहने वाले कुछ युवकों द्वारा किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला अचानक हुआ, जिससे किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई।

पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

TAGS
digitalwithsandip.com