Cultural Celebration: मकर संक्रांति पर पीपला में आयोजन‚ विशाल दुशु मेला सजा

Cultural Celebration: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जमशेदपुर प्रखंड के पीपला (बगलुडा) गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल दुशु मेला का आयोजन किया गया। इस पारंपरिक मेले का आयोजन पीपला कमलाबेड़ा मिलन संघ के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और आसपास

Facebook
X
WhatsApp

Cultural Celebration: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जमशेदपुर प्रखंड के पीपला (बगलुडा) गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल दुशु मेला का आयोजन किया गया। इस पारंपरिक मेले का आयोजन पीपला कमलाबेड़ा मिलन संघ के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने भाग लिया।

मेला के संरक्षक वन बिहारी महतो एवं समाजसेवी काकड़ गौड़ ने बताया कि दुशु मेला क्षेत्र की समृद्ध आदिवासी संस्कृति, लोक परंपराओं और सांस्कृतिक एकता का जीवंत प्रतीक है। यह आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का प्रयास है।

मेले के दौरान पारंपरिक वेशभूषा में सजे युवक-युवतियों ने दुशु नृत्य, लोकगीत और सांस्कृतिक झांकियों का मनमोहक प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झारखंड की लोक विरासत से रूबरू कराया और पूरे मेले में उत्सव का माहौल बना रहा।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आयोजित यह मेला सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का माध्यम है। समिति की ओर से क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ाने और आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई।

दुशु मेला केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि आदिवासी लोकसंस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है। इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की सांस्कृतिक पहचान को जीवंत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com