Jamshedpur Accident: एनएच-33 पर भीषण टक्कर‚ छह वर्षीय बच्ची की मौत

Jamshedpur Accident: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर गुलाटी पटाखा शो रूम के समीप गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में छह वर्षीय बच्ची विनीता मोदिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Accident: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर गुलाटी पटाखा शो रूम के समीप गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में छह वर्षीय बच्ची विनीता मोदिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी घायल ग्रामीण 407 वाहन पर सवार होकर भिलाई पहाड़ी स्थित भूत बंगला से टुसू मेला देखकर तुरिया बेड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान गुलाटी पटाखा शो रूम के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुर्घटना में कई लोग सड़क पर गिर पड़े, वहीं कुछ यात्री वाहन में फंस गए।

सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि मृत बच्ची के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं दुर्घटना के कारणों और अन्य तथ्यों की गहन जांच की जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य देर रात तक चलता रहा।

TAGS
digitalwithsandip.com