Galudih Murder Solved: आपसी विवाद बना हत्या की वजह‚ कबूलनामा सामने आया

Galudih Murder Solved: जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते दिनों गालूडीह थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में फैले भय का माहौल कम

Facebook
X
WhatsApp

Galudih Murder Solved: जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते दिनों गालूडीह थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में फैले भय का माहौल कम हुआ है और लोगों ने राहत की सांस ली है।

बताया गया कि 12 जनवरी को गालूडीह थाना क्षेत्र में सीएससी केंद्र संचालक तारापदो महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी और पुलिस के सामने हत्याकांड के शीघ्र खुलासे की चुनौती थी।

पुलिस ने गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विकास दुबे और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, आपसी विवाद इस हत्या का मुख्य कारण था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने पूर्व में भी तारापदो महतो की हत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन उस समय उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद 12 जनवरी को आरोपियों ने साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में अन्य लोगों की भी संलिप्तता है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।ग्रामीण एसपी जमशेदपुर ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com