Ghatshila Shooting Case: घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत गालूडीह थाना क्षेत्र में बीते शाम अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। एनएच-18 फोरलेन के किनारे स्थित एक कॉमन सर्विस सेंटर में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के कार्यकर्ता तारापदो महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त सीएससी में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ मौजूद थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकर संक्रांति के मद्देनज़र सीएससी में काम के लिए कई लोग जुटे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा युवक अचानक सीएससी के अंदर घुसा और तारापदो महतो को सामने से निशाना बनाते हुए गोली चला दी। गोली लगते ही तारापदो महतो जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गालूडीह थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे जमीन विवाद को संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक तारापदो महतो उल्दा पंचायत की उप मुखिया आशा रानी महतो के पति थे और विधानसभा उपचुनाव के दौरान वे जेएलकेएम में शामिल हुए थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


