Traffic Rules Awareness: इमली चौक पर अभियान‚ सड़क सुरक्षा पर जोर

Traffic Rules Awareness: सरायकेला-खरसावां जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत गम्हरिया प्रखंड के आदित्यपुर नगर क्षेत्र स्थित इमली चौक पर मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी गिरीजा शंकर महतो के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों

Facebook
X
WhatsApp

Traffic Rules Awareness: सरायकेला-खरसावां जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत गम्हरिया प्रखंड के आदित्यपुर नगर क्षेत्र स्थित इमली चौक पर मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी गिरीजा शंकर महतो के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।

अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने, लापरवाह और असुरक्षित ड्राइविंग करने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले गंभीर परिणामों की जानकारी दी गई। आम लोगों को सरल भाषा में बताया गया कि नियमों की अनदेखी किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है।

कार्यक्रम के दौरान हिट एंड रन मामलों, गुड समैरिटन कानून और मोटरयान अधिनियम के तहत लागू दंडात्मक प्रावधानों की भी विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने वालों को कानून के तहत संरक्षण दिया गया है, जिससे लोग निसंकोच सहायता के लिए आगे आएं।

अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को मौके पर ही रोका गया। उनकी काउंसलिंग कर नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई, वहीं गंभीर मामलों में ऑनलाइन चालान की कार्रवाई भी की गई। इसके साथ ही ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाकर चालकों को संभावित खतरों से अवगत कराया गया।

सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन के माध्यम से गम्हरिया और आदित्यपुर क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा और दंडात्मक प्रावधानों से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए, ताकि लोग नियमों की जानकारी अपने पास रख सकें।

TAGS
digitalwithsandip.com