Dowry Death Case: बाइक और ढाई लाख की मांग‚ शादी के बाद से प्रताड़ना

Dowry Death Case: बिहार के सासाराम जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लरुई गांव में दहेज के लिए एक 24 वर्षीय नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी अप्रैल 2024 में लरुई गांव निवासी छोटन खरवार से

Facebook
X
WhatsApp

Dowry Death Case: बिहार के सासाराम जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लरुई गांव में दहेज के लिए एक 24 वर्षीय नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी अप्रैल 2024 में लरुई गांव निवासी छोटन खरवार से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद से ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांग और प्रताड़ना किए जाने के आरोप सामने आए हैं।

परिजनों के अनुसार, पूजा की शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल पक्ष द्वारा एक बाइक और ढाई लाख रुपये की मांग की जा रही थी। इसी को लेकर पूजा को लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि पूजा ने घटना से कुछ समय पहले फोन कर उन्हें अपनी आपबीती सुनाई थी और कहा था कि दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की जा रही है।

बेटी की सूचना मिलने के बाद पूजा के पिता कोचस थाना क्षेत्र के बलथरी गांव से तुरंत लरुई गांव पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पुत्री की हत्या हो चुकी है। बताया गया कि घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग पूजा के शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गए थे, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही करगहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के इलाकों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने बगल के तेनुआ गांव से मृतका के पति छोटन खरवार, उसके पिता निगम खरवार और सास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

कोचस के बलथरी गांव की रहने वाली पूजा कुमारी की शादी अप्रैल 2024 में हुई थी, लेकिन दहेज की लालच ने महज आठ महीने में ही उसकी जिंदगी छीन ली। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दहेज हत्या की पुष्टि हो रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com