Industrial Tension Jamshedpur: धमकी की कड़ी निंदा‚ औद्योगिक माहौल बिगाड़ने का आरोप

Industrial Tension Jamshedpur: जमशेदपुर में टाटा मोटर्स के महामंत्री आर.के. सिंह को बंटी सिंह की ओर से खुलेआम धमकी दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। झारखंड क्षत्रिय संघ की टेल्को इकाई के अध्यक्ष और छठ पूजा समिति, आमबगान के अध्यक्ष संजय सिंह हितैषी ने इस घटना की

Facebook
X
WhatsApp

Industrial Tension Jamshedpur: जमशेदपुर में टाटा मोटर्स के महामंत्री आर.के. सिंह को बंटी सिंह की ओर से खुलेआम धमकी दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। झारखंड क्षत्रिय संघ की टेल्को इकाई के अध्यक्ष और छठ पूजा समिति, आमबगान के अध्यक्ष संजय सिंह हितैषी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे औद्योगिक माहौल को खराब करने की कोशिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से उद्योग और श्रमिकों के बीच संतुलन बिगड़ने का खतरा पैदा होता है।

संजय सिंह हितैषी ने प्रशासन से मांग की है कि बंटी सिंह के पीछे जो भी नकाबपोश लोग छिपे हैं, उनका जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाए। उनका कहना है कि खुले मंच से धमकी देना न केवल कानून-व्यवस्था का सवाल है, बल्कि यह औद्योगिक शांति के लिए भी गंभीर चुनौती है।

उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स के महामंत्री आर.के. सिंह द्वारा वर्ष 2017 से लगातार मजदूरों के हित में कई अहम कार्य किए गए हैं। मजदूरों के पक्ष में कई समझौते हुए हैं, जिन्हें नजरअंदाज कर व्यक्तिगत आरोप लगाना और धमकी देना बेहद निंदनीय है। श्री हितैषी का कहना है कि यह पूरी कोशिश कंपनी पर दबाव बनाकर श्रेय लेने की है।

संजय सिंह हितैषी ने आरोप लगाया कि बंटी सिंह ठेका और बिजनेस के चक्कर में इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बंटी सिंह पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और उस दौरान भी उन्होंने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की थी। उनके अनुसार, ऐसे कृत्यों का उद्देश्य केवल निजी हित साधना है।

झारखंड क्षत्रिय संघ के टेल्को इकाई अध्यक्ष ने टाटा मोटर्स प्रबंधन से इस तरह की गतिविधियों का विरोध करने और मजदूरों तथा कंपनी के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि बंटी सिंह स्वयं क्षत्रिय समाज से आते हैं, इसलिए संघ का प्रयास रहेगा कि इस मामले का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से हो और समाज में आपसी सौहार्द बना रहे।

TAGS
digitalwithsandip.com