Seraikela News: आलू और धान की फसल तबाह‚ किसानों को भारी नुकसान

Seraikela News: चाईबासा में हाथी के उत्पात के बीच अब सरायकेला जिले के चांडिल वन रेंज अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड से भी जंगली हाथियों के आतंक की खबर सामने आई है। कुकड़ू पंचायत के बेरासिसिरुम गांव के रूपरु टोला और खरकोचा क्षेत्र में बीते कई दिनों से हाथियों की लगातार आवाजाही

Facebook
X
WhatsApp

Seraikela News: चाईबासा में हाथी के उत्पात के बीच अब सरायकेला जिले के चांडिल वन रेंज अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड से भी जंगली हाथियों के आतंक की खबर सामने आई है। कुकड़ू पंचायत के बेरासिसिरुम गांव के रूपरु टोला और खरकोचा क्षेत्र में बीते कई दिनों से हाथियों की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने से किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार बीती रात जंगली हाथियों ने खेतों में घुसकर भारी उत्पात मचाया। हाथियों ने मिहिर महतो, बालिका महतो और गौतम महतो के आलू की फसल को पूरी तरह रौंदकर नष्ट कर दिया। मेहनत से तैयार की गई फसल के बर्बाद होने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

हाथियों के उत्पात से केवल आलू की फसल ही नहीं, बल्कि सुरेन महतो की बांधागोभी (बांधाकोपी) और नरेंद्र नाथ महतो की धान की फसल को भी गंभीर क्षति पहुंची है। खेतों में खड़ी फसल नष्ट होने से किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है और गांव में बेचैनी का माहौल है।

ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस और स्थायी कदम नहीं उठाया गया है। बार-बार हो रहे नुकसान से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि प्रभावित गांवों में तुरंत गश्ती बढ़ाई जाए, जंगली हाथियों को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ा जाए और फसल क्षति झेलने वाले किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

TAGS
digitalwithsandip.com