Jamshedpur bike accident: सुंदरनगर चौक पर गुरुवार दोपहर एक बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. इस घटना में बाइक चालक परसुडीह मेन रोड निवासी अविनाश दुबे घायल हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अविनाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. अविनाश ने हेलमेट पहन रखा था जिससे उसे हल्की चोटें आई है. घटना के संबंध में अविनाश ने बताया कि वह एमबीए की तैयारी कर रहा है. वह हर दिन सुंदरनगर फ्लोर मील के पास ट्यूशन पढ़ाने के लिए जाता है. आज भी वह ट्यूशन पढ़ाने के लिए गया था. वापसी के क्रम में सुंदरनगर चौक के पास उसे अचानक चक्कर आ गया इससे वह सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराया. फिलहाल सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
JMM Leader Attack: गम्हरिया में झामुमो नेता पर जानलेवा हमला‚ दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
JMM Leader Attack: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता सुखराम टुड्डू पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने...