Deoghar dowry harassment case: मामला देवघर के रिखिया थानाक्षेत्र अंतर्गत न्याचिककाठ का है I पीड़िता राधिका कुमारी ने रिखिया थाना में आवेदन देकर सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत भरिया गांव निवासी पति राज दुलारा मंडल, ससुर वकील मंडल, भैंसूर दुर्गा मंडल, देवर घनश्याम मंडल, सास लिलुआ देवी व बड़ी गोतनी माला देवी पर जान मारने की नियत से मारपीट कर घायल करने व हाथ-पैर बांधकर घर में कैद करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी शादी एक साल पहले हुई है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले पलंग, बाइक, आलमीरा, सोने की चेन आदि को लेकर प्रताड़ित करने लगे।
राधिका द्वारा पुलिस की दी गई लिखित शिकायत में जिक्र है कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। शादी में सामर्थ्य के अनुसार भाई ने सामान दिया। ससुराल वालों ने कई बार जहर देकर मारने की कोशिश की। मुखिया व ग्रामीणों की उपस्थिति में कई बार पंचायती भी करायी गयी। पंचों की बात मानकर चाचा ने पलंग देकर उनलोगों के साथ विदा कराया। 4 जून को घर में बांधकर मारपीट कर बाहर से बंद कर दिया। सूचना किसी ने चाचा को दी। मुखिया सहित दर्जनभर लोग पहुंचे व ताला खोलकर जान बचाकर निकाले ।
Jharkhand JMM: झामुमो का दावा: जीत रहे 59 सीट, जारी की सूची
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोरचा ने 59 सीटों पर जीत का दावा किया. गुरुवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य...