Purnia Murder Case: जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटराहा पंचायत के बेलदारी गांव में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है, जब अज्ञात अपराधियों ने युवक को निशाना बनाकर गोली मार दी। मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, राहुल कुमार एक ग्रामीण चिकित्सक श्रवण कुमार के साथ रहकर चिकित्सा कार्य सीख रहा था। बताया गया कि उसका किसी से किसी प्रकार का विवाद या दुश्मनी नहीं थी, जिससे हत्या की इस वारदात को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार के साथ-साथ गांव में भी दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही बरहरा कोठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की योजना बनाकर की गई वारदात की आशंका जताई जा रही है।
युवक की हत्या के बाद बेलदारी गांव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।
मौके पर पहुंची बरहरा कोठी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों की वैज्ञानिक जांच करेगी। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी, जिसके बाद विधिवत अनुसंधान शुरू किया जाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।


