Ramdas Soren Jayanti: जमशेदपुर में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन की 62वीं जन्म जयंती जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) संपर्क कार्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय रामदास सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सह घाटशीला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ झामुमो संयोजक मंडली के संयोजक प्रमुख बाघराई मार्डी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में स्वर्गीय नेता के योगदान को याद किया और उनके संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर स्वर्गीय रामदास सोरेन की जन्म जयंती मनाई। इस दौरान माहौल भावुक होने के साथ-साथ उनके सामाजिक और शैक्षणिक योगदान को स्मरण करते हुए प्रेरणादायक भी रहा।
घाटशीला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि उनके पिता स्वर्गीय रामदास सोरेन ने शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए जो मार्ग दिखाया, वह आज भी प्रासंगिक है। वहीं संयोजक प्रमुख बाघराई मार्डी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज और राज्य के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वर्गीय रामदास सोरेन के विचारों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।


