New Year Murder: चौक पर ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत‚

New Year Murder: कटिहार जिले में नए साल 2026 की शुरुआत खुशियों के बजाय खूनखराबे और दहशत के साथ हुई। कुरसेला थाना क्षेत्र के कुर्सेला चौक के पास बुधवार को दिनदहाड़े एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने युवक के सीने पर ताबड़तोड़ गोलियां दागीं,

Facebook
X
WhatsApp

New Year Murder: कटिहार जिले में नए साल 2026 की शुरुआत खुशियों के बजाय खूनखराबे और दहशत के साथ हुई। कुरसेला थाना क्षेत्र के कुर्सेला चौक के पास बुधवार को दिनदहाड़े एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने युवक के सीने पर ताबड़तोड़ गोलियां दागीं, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस वारदात से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

मृतक की पहचान कटरिया निवासी सागर झा उर्फ मिट्ठू के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने मिट्ठू पर करीब दो दर्जन गोलियां चलाईं। गोलीबारी इतनी बेरहमी से की गई कि चंद पलों में कुर्सेला चौक चीख-पुकार और सन्नाटे में बदल गया। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

परिजनों ने बताया कि नए साल के दिन मिट्ठू की बेटी का जन्मदिन था। इसी खुशी में वह घर से केक खरीदने के लिए कुर्सेला चौक गया था। किसी को यह अंदेशा नहीं था कि बेटी के जन्मदिन की तैयारी उसकी जिंदगी की आखिरी यात्रा बन जाएगी और परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल जाएंगी।

परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते अपराधियों ने पहले से घात लगाकर मिट्ठू को निशाना बनाया। पूरी योजना के तहत हमलावर मौके पर पहुंचे और उसे गोलियों से भून डाला, जिससे साफ जाहिर होता है कि वारदात को पूरी तैयारी के साथ अंजाम दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही कुरसेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएसपी रंजन सिंह ने बताया कि मामले की जांच आपसी रंजिश के एंगल से की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।

नए साल की शुरुआत में हुई इस सरेआम हत्या ने एक बार फिर कटिहार जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े चौक पर हुई इस घटना से आम लोगों में भय और असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com