Saraikela: केंद्र सरकार की दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना “रोशनी” को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में आयोजित किया गया. जिसमें ग्रामीण युवक-यवतियों को कौशल विकास से जोड़कर जीविकोपार्जन संबंधित जानकारियां प्रदान की गई.
झारखंड सरकार के जेएसएलपीएस विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत “रोशनी” से संबंधित जानकारियां ग्रामीण युवक -युवतियों को सेमिनार के माध्यम से प्रदान की गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीण गागराई, जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक तिवारी, जे एस एल पी एस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशियानी मार्की प्रमुख रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम में ग्रामीण कौशल से संबंधित विभिन्न योजनाओं से बेरोजगार युवक-युवतियों को जोड़ने पर फोकस किया गया. इस दौरान योजना का लाभ लेकर जीविकोपार्जन कर रहे युवतियों ने अपने अनुभव कार्यक्रम में साझा किए.
18 से 35 वर्ष के युवाओं को योजना से है जोड़ना
जे एस एल पी एस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशियानी मार्की ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना और जेएसएलपीएस के तहत 18 से 35 वर्ष के युवाओं को प्रमुख रूप से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और जीविका पार्जन कराना योजना का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के अंतर्गत सखी मंडल, स्वयं सहायता समूह, स्वरोजगार और तकनीकी दक्षता जैसे ट्रेनिंग प्रदान किया जा रहा है. जिसका लाभ बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवेश में रहने वाले युवक-युवतियों उठा रहे हैं। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि केंद्र सरकार समेत राज्य सरकार के योजना को शत-प्रतिशत लाभुकों से जोड़ने को लेकर विभाग लगातार कार्य कर रहे हैं. कार्यक्रम में जिले के सभी 9 प्रखंडों से चयनित लाभार्थी के दौरान उपस्थित रहे.
Daltonganj: सांसद बीडी राम ने चियांकी एयरपोर्ट से एयरलाइन सेवा शुरू करने की मांग उठायी
Medninagar: लोकसभा में सांसद बीडी राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के डालटनगंज चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार...