Jharkhand former CM notice: बीते अप्रैल में राजीव अरुण एक्का का 22 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था। तब बाबूलाल ने मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर कई तथ्यों को सार्वजनिक किया था। उन्होंने वायरल वीडियो को सार्वजनिक करते हुए कहा था कि राजीव अरुण एक्का पावर ब्रोकर विशाल चौधरी के घर पर सरकारी फाइल निपटा रहे थे। वीडियो में विशाल चौधरी की आवाज भी सुनाई दे रही थी। वहीं एक महिला राजीव अरुण एक्का के दायीं तरफ खड़ी दिख रही थी।
वीडियो वायरल होने के बाद उसी रात एक्का का तबादला हो गया था। उनकी तैनाती पंचायत राज सचिव के पद पर कर दी गई थी। मामले में न्यायिक आयोग से जांच की मांग की गई थी। जिसके बाद आयोग बनाया गया।
झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का से जुड़े मामले में गठित न्यायिक आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को नोटिस दिया है। उन्हें 15 जून तक आयोग में पक्ष रखने को कहा गया है। आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर राजीव अरुण एक्का को भी नोटिस भेज पक्ष रखने को कहा गया है।
Jamshedpur building collapse : जमशेदपुर लक्ष्मी मेंशन में गिरी छत, बाल-बाल बचे कर्मचारी
Jamshedpur building collapse : बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित ‘लक्ष्मी मेंशन’ नामक बहुमंजिला जर्जर भवन एक बड़े हादसे को...