Chaibasa Sports Event: चाईबासा में अटल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता‚ भव्य समापन

Chaibasa Sports Event: पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में आयोजित त्रिदिवसीय अटल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह सोमवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के समापन के साथ ही खिलाड़ियों, आयोजकों और

Facebook
X
WhatsApp

Chaibasa Sports Event: पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में आयोजित त्रिदिवसीय अटल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह सोमवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के समापन के साथ ही खिलाड़ियों, आयोजकों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

समापन दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का विधिवत उद्घाटन किया। फाइनल मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी स्टेडियम में मौजूद रहे। मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरीं।

समापन समारोह के दौरान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम को एक लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम को 75 हजार रुपये का पुरस्कार मिला। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपये और चौथे स्थान की टीम को 30 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में चाईबासा में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को खेलों से जोड़ते हैं, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

समापन समारोह में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

TAGS
digitalwithsandip.com