Jharkhand T20 Triumph: ट्रॉफी के साथ टीम जमशेदपुर पहुंची‚ चिल्ड्रन स्टेडियम में समारोह

Jharkhand T20 Triumph: झारखंड क्रिकेट टीम ने सैयद मुस्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर झारखंड ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद मंगलवार को

Facebook
X
WhatsApp

Jharkhand T20 Triumph: झारखंड क्रिकेट टीम ने सैयद मुस्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर झारखंड ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई है।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद मंगलवार को झारखंड टीम ट्रॉफी के साथ जमशेदपुर के चिल्ड्रन स्टेडियम पहुंची। यहां झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जहां खिलाड़ियों और ट्रॉफी का जोरदार स्वागत किया गया।

समारोह में ट्रॉफी को दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही टाटा स्टील के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट भी कार्यक्रम में शामिल हुए और खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी ने कहा कि यह जीत पूरी तरह खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और शानदार प्रदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि टीम ने जिस जज्बे और आत्मविश्वास के साथ पूरे टूर्नामेंट में खेल दिखाया, वह सराहनीय है और इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों को ही जाता है।

सौरभ तिवारी ने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में झारखंड क्रिकेट टीम इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेगी और राज्य के लिए और भी ट्रॉफियां जीतकर लाएगी। उन्होंने कहा कि यह जीत झारखंड क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है।

TAGS
digitalwithsandip.com