Salgajhari Train Protest: जमशेदपुर के सलगांझरी रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर मंगलवार को एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। यह धरना संयुक्त ग्राम सामान्य समिति, जमशेदपुर के बैनर तले आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने भाग लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
धरना-प्रदर्शन के दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि सलगांझरी और आसपास के गांवों में रहने वाली अधिकांश आबादी गरीब और मेहनतकश है, जिन्हें रोज़गार के लिए जमशेदपुर और अन्य शहरों की यात्रा करनी पड़ती है। लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद होने से लोगों को दैनिक आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ट्रेन न रुकने के कारण समय पर काम पर पहुंचना मुश्किल हो गया है। इसके साथ ही स्कूली बच्चों, कॉलेज के छात्रों और इलाज के लिए शहर जाने वाले मरीजों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
संयुक्त ग्राम सामान्य समिति ने रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि सलगांझरी स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म, शेल्टर, बिजली और पानी जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं पहले से उपलब्ध हैं। इसके बावजूद कुछ महीनों पूर्व यहां रुकने वाली सभी लोकल ट्रेनों के ठहराव को बिना किसी ठोस कारण के बंद कर दिया गया, जो पूरी तरह से जनविरोधी कदम है।
समिति ने रेलवे प्रशासन से मांग की कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सलगांझरी रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव तत्काल बहाल किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। धरना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, हालांकि लोगों में अपनी मांग को लेकर गहरा आक्रोश साफ दिखाई दिया।


