Jamshedpur Accident: जमशेदपुर में रविवार सुबह एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए, जब रांची–टाटा मुख्य मार्ग पर काली मंदिर के पास चांडिल थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हो गई। कोलकाता से रांची की ओर जा रही स्कॉर्पियो की सामने से आ रही एक पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो वाहन सड़क पर पलट गई।
हादसे के समय स्कॉर्पियो में कुल पांच लोग सवार थे, जो सभी गोड्डा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना के बावजूद स्कॉर्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
वहीं दूसरी ओर पिकअप वैन के चालक सौरव इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद वह वाहन के भीतर ही फंस गए थे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें वाहन से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के कारणों को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के बीच अलग-अलग मत सामने आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि स्कॉर्पियो अत्यधिक तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। वहीं कुछ राहगीरों के अनुसार स्कॉर्पियो का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पिकअप वैन से टकरा गया।
गौरतलब है कि रांची–टाटा हाईवे के इस हिस्से में सड़क निर्माण का कार्य जारी है, जिसके चलते एक तरफ की सड़क को बंद कर दिया गया है। वर्तमान में दोनों दिशाओं का यातायात एक ही लेन से संचालित हो रहा है। इस अव्यवस्था के कारण न केवल लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी हुई है।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य के दौरान यातायात प्रबंधन को दुरुस्त करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


