Jamshedpur Shop Theft: सुबह टूटी दुकानें देख दुकानदार रह गए दंग‚ नुकसान का आकलन जारी

Jamshedpur Shop Theft: जमशेदपुर में चोरों ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक ही रात में नौ फुटपाथी दुकानों का ताला तोड़ दिया। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबिली पार्क गेट के समीप की

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Shop Theft: जमशेदपुर में चोरों ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक ही रात में नौ फुटपाथी दुकानों का ताला तोड़ दिया। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबिली पार्क गेट के समीप की बताई जा रही है, जहां बीती रात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

हैरानी की बात यह है कि जिस स्थान पर चोरी की वारदात हुई, वह जिला मुख्यालय से महज करीब पचास मीटर की दूरी पर स्थित है। इतने संवेदनशील और व्यस्त इलाके में एक साथ कई दुकानों में चोरी होना, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय इलाके में पुलिस गश्ती न के बराबर होती है।

मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने गैस कटर की मदद से दुकानों के ताले काटे और आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया। शनिवार सुबह जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। चोरी की इस वारदात के बाद दुकानदारों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

जिन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया, उनमें अभिनाश कुमार की पान दुकान, राजा कुमार की मोमोज दुकान, प्रदीप दास की दूध दुकान, सदन केवट की लिट्टी दुकान, बाबुनंद की चाय दुकान, विष्णु की पान दुकान सहित अन्य फुटपाथी दुकानें शामिल हैं। फिलहाल सभी दुकानदार अपने-अपने नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com