Kadma Temple Theft: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत फार्म एरिया स्थित श्री श्री महाबीर मंदिर से जुड़े चोरी के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है। मंदिर का सामान बंद पड़े क्वार्टर से चोरी किए जाने के मामले में कदमा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में कदमा थाना कांड संख्या 115/25, दिनांक 18 दिसंबर 2025 को धारा 331/305(a) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस के अनुसार चोरी की यह घटना फार्म एरिया स्थित स्टाफ क्वार्टर में घटी थी, जहां से श्री श्री महाबीर मंदिर का पूजा एवं वाद्य सामग्री गायब कर दी गई थी।
पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त के रूप में रोहित मुखी उर्फ कुणाल मुखी, उम्र 28 वर्ष, पिता राजेश मुखी, निवासी फार्म एरिया, क्वार्टर संख्या–21, स्टाफ क्वार्टर, हरिजन बस्ती, थाना कदमा, जिला पूर्वी सिंहभूम को नामजद किया। वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा बरामद सामान में लाल रंग का डोलक (डंका) तीन पीस, स्टील का तासा एक पीस, लोहे की तलवार तीन पीस, बड़ा कैरम बोर्ड एक पीस तथा एक अतिरिक्त डंका शामिल है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि चोरी की घटना में किसी अन्य की संलिप्तता तो नहीं है।
पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भरोसा बढ़ा है। स्थानीय लोगों ने कदमा थाना पुलिस की तत्परता की सराहना की है।


