Adityapur Road Accident: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा–कांड्रा मुख्य मार्ग पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा आईडीटीआर के समीप उस समय हुआ, जब सड़क पर वाहनों की आवाजाही जारी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएल-02 क्यू–7066 नंबर का ट्रेलर ट्रक तेज रफ्तार में कांड्रा की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रेलर ने पीछे से जेएच 05 डीएच–50954 नंबर की स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
चालक के फरार होने के बाद अनियंत्रित ट्रेलर सड़क पार कर दूसरी दिशा से आ रही जेएच 05 बीवी–1386 नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल से जा टकराया। बुलेट पर सवार दो युवकों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर आवाजाही भी बाधित रही।
घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


